बीएलओ व क्राप सर्वे न कराए जाने की किया मांग
संवादाता माता प्रसाद पाण्डेय
डुमरियागंज। शुक्रवार को डुमरियाग रोजगार सेवक ( पंचायत मित्र) वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले ब्लाक के सभागार में अपरान्ह 11 बजे बैठक कर वहां से भारी समूह में निकल कर नारे लगाते हुए तहसील परिसर में जाकर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। अपने ज्ञापन में ग्राम रोजगार सेवकों से बीएलओ व क्राप सर्वे का कार्य न लिये जाने के संबंध सहित एक महिला रोजगार सेवक की बर्खास्तगी वापस लेने की बात कही गई।कहा गया कि विधानसभा निर्वाचन लोकसभा निर्वाचन व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व क्राप सर्वे कार्य आदि में लगाया जा रहा है जो कि शासनादेश के विरुद्ध है। संबंधित ग्राम प्रधानों द्वारा उत्पीड़न करने की भी बात लिखी गई।मांग में कहा गया कि श्रीमती कृष्णावती चौधरी के ऊपर लगे हुए निराधार आरोपों की उच्चस्तरीय जांच कराकर निलंबन वापस लिया जाए। इस विषय में ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप सोनी ने कहा कि आर्थिक मंदी से जूझ रहे रोजगार सेवकों को मोबाइल से क्राप सर्वे का कार्य दे दिया गया है। दस पंद्रह वर्ष पुरानी मोबाइल से हम लोग कैसे सर्वे कर पाएंगे। इस दौरान मनोज सिद्धार्थ,प्रदीप चौधरी , जुनैद अहमद जुग्गीलाल रामप्रसाद आलोक सोनी कपिल देव सब्बीरुल हसन रामसेवक रमेश चंद्र जवाहरलाल कृष्ण देव संतोष कुमार मौर्य देवेंद्र सिंह अमरेश यादव अमृतलाल प्रदीप कुमार यादव, घनश्याम, जैसराम नंदलाल प्रजापति संजय गौतम,अनिल कुमार शर्मा प्रेम कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment