* चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने आतंकी घटना में लिप्त लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया।
सरताज आलम
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।
पुलिस सुरक्षा में कैंडल मार्च निकालते हुए नगरवासी व शिक्षक।स्थानीय कस्बा में बुधवार शाम को नगरवासियों व शिक्षकों ने देश के जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को आतंकियों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में आक्रोश जताया और मृतकों के प्रति शोक संवेदना जताते हुये कैंडल मार्च निकाला। कस्बा शोहरतगढ़ के तिरंगा तिराहा पर तिरंगा के नीचे कैंडल जलाकर मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया गया। लोगों ने आक्रोश जताते हुये कस्बा के पुलिस विकेट चौराहा से चलकर श्रीराम जानकी मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, टीचर कॉलोनी मोड़ होते हुए गड़ाकुल तिरंगा तिराहे तक कैंडल मार्च निकालकर लोगों ने नमन किया और आतंकवादी घटना में लिप्त आतंकियों को सबक सिखाने की मांग की। घटना से लोगों में काफी गुस्सा और आक्रोश व्याप्त है।
तिरंगा तिराहे पर पहुंचने के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि, सभासद, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सहित कस्बावासी व शिक्षक।
कैंडल मार्च व शोक संवेदना कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने कहा कि यह घटना काफी निन्दनीय है। निर्दोष लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने आतंकी घटना में लिप्त लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया। कार्यक्रम में उपस्थित माध्यमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष रामविलास यादव ने भी घटना की कड़ी निन्दा की और शोक जताया। तिरंगा तिराहे पर कैंडल मार्च के बाद लोगों ने तिरंगा झंडा के नीचे कैंडल को रखकर मृतकों के प्रति शोक संवेदना जताया। कैंडल मार्च कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने किया।
शोक संवेदना व्यक्त करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि सहित अन्य।
इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल, शिव शक्ति शर्मा, कल्पना, सभासद बबलू गौंड़, प्रमोद श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, बाबूजी अंसारी, वकील खान, अनूप कसौधन, मनोज कुमार, सतीश वर्मा, अवधेश आर्य, शिक्षक पप्पू यादव, पृथ्वीपाल भारती, अरविन्द कनौजिया, प्रदीप उपाध्याय, केशव यादव, शिक्षक सुश्री कल्पना, दधीचि कुमार, मुस्तन शेरुल्लाह, अनूप त्रिपाठी, नागेंद्र, अरविन्द कुमार, सुरेन्द्र यादव, कमलाकान्त यादव, पंकज जायसवाल, अवधनाथ आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment