Wednesday, 23 April 2025

चेयरमैन के नेतृत्व में जलाया आंतकवाद का पुतला

* लोगों ने आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान समर्थक व आंतकवाद समर्थक मुर्दाबाद के नारे लगाएं।

सरताज आलम
बढ़नी/सिद्धार्थनगर।

चेयरमैन के नेतृत्व में जलाया आंतकवाद का पुतला।

नगर पंचायत बढ़नी के माल गोदाम तिराहे पर नगर पंचायत अध्यक्ष बढ़नी सुनील अग्रहरि के नेतृत्व में कस्बावासियों ने बुधवार को आंतकवाद का पुतला दहन किया गया। आपको बता दें कि बीते दिन कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा धर्म पूछकर 27 श्रद्धालुओं की हत्या कर दी गई थी, जिसके विरोध में बुधवार को चेयरमैन सुनील अग्रहरि के नेतृत्व में बढ़नी माल गोदाम तिराहे से जुलूस निकालकर गोला बाजार से होकर इण्डो-नेपाल बार्डर से वापस माल गोदाम तिराहे पर एकत्रित होकर आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान समर्थक व आंतकवाद समर्थक मुर्दाबाद का नारा लगाकर आंतकवाद का पुतला दहन किया गया। वहीं आतंकियों को सबक सिखाने एवं आतंकियों द्वारा किये गए इस नरसंहार का बदला लेने की भारत सरकार से अपील की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन सुनील अग्रहार ने कहा कि जिस तरह पहलगाम में हिन्दुओं को धर्म पूछकर उन्हें गोलियों से भून दिया गया, वह इन जिहादियों की मानसिकता को दर्शाता है। इसलिए हिन्दुओं को संगठित रहने की आवश्यकता है एवं हमारे आप-पास के जिहादियों को भी चिन्हित कर सत‌र्क रहने की आवश्यकता है। जिससे कि भविष्य में हमारे एवं हमारे परिवार के साथ ऐसी घटना ना हो। 
    कार्यक्रम में भाजपा, विहिप सहित उपस्थित अन्य लोग।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सिद्धार्थ शंकर पाठक (पूर्व मण्डल अध्यक्ष बढ़नी) भाजपा नेता त्रियुगी अग्रहरि, अजय प्रताप यादव (विहिप), शिवाजी मिश्रा (विहिप), रमेश मौर्या आदि ने भी वहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर विरोध व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज गोयल, राजेश पाठक, संजय मित्तल, अखिलेश मद्धेशिया, मनोज गोयल, राजेश पाठक संजय, सन्तोष मद्धेशिया, सचिन मित्तल, विजय, भोला अग्रहरि, वैभव, धीरेन्द्र त्रिपाठी, शौर्य मोहन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहें।

No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...