Saturday, 28 December 2024

डा0 पवन मिश्रा ने धनुष यज्ञ महोत्सव व मेला का किया उदघाटन

सरताज आलम 

शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर।
  डा
0 पवन मिश्रा ने फीता काटकर किया उदघाटन।

विधानसभा शोहरतगढ़़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत रमवापुर तिवारी में आयोजित दो दिवसीय धनुष यज्ञ व मेले का उदघाटन प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डा0 पवन मिश्रा ने फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ किया। उदघाटन के दौरान डा0 पवन मिश्रा ने कहा कि ग्राम पंचायत रमवापुर तिवारी में कई वर्षो से विराट धनुष यज्ञ महोत्सव व मेला लगने की परम्परा चली आ रही है, जिसमें सभी ग्रामीणों का सहयोग रहता है। इस बार भी दो दिवसीय संगीतमय ड्रामा का आयोजन किया गया है जिसमें रात में रामलीला का संगीतमय सचित्र वर्णन किया जाता है। आज इसी महोत्सव के दूसरे दिन भव्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें धनुष भंग के बाद सीता स्वयंवर का आयोजन किया गया है। धनुष यज्ञ महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष अनूप कुमार तिवारी व उपाध्यक्ष प्रमोद उपाध्याय थे। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान सुबाष यादव, ग्राम प्रधान गंगाधर मिश्र, श्याम प्रकाश, राजेश शुक्ल, रमेश सहित तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

No comments:

पुलिस प्रशासन की तत्परता और प्रतिबद्धता ही जनता के विश्वास और क्षेत्र की शान्ति का है आधार - विधायक

* जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न थानों पर पहुंचकर विधायक विनय वर्मा ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।       जन्मा...