Saturday, 28 December 2024

आप सब जब हमारे हाथों को मजबूत करेंगे तभी सुविधा मुहैया करायीं जायेगी - कैबिनेट मंत्री डा0 संजय निषाद

* शोहरतगढ़ पहुंचकर निषाद समाज के लोगों से मिलकर पूछा कुशलक्षेम।

सरताज आलम

शोहरतगढ/सिद्वार्थनगर।

       कैबिनेट मंत्री के साथ निषाद समाज के लोग।
चेतिया क्षेत्र के बड़हर घाट मन्दिर पर निषाद समाज पार्टी द्वारा संवैधानिक अधिकार न्याय यात्रा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डा0 संजय निषाद ने एक विशाल जनसभा किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहें। उक्त अवसर पर निषाद समाज के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहें। अपने सम्बोधन में कैबिनेट मंत्री डाक्टर संजय निषाद ने कहा कि हमने सरकार से मांग किया है कि हमारे समाज को पिछड़े समाज से हटाकर एससी में शामिल किया जाये और पढाई लिखाई में भी हमारे वर्ग के लोगों को सुविधा मुहैया कराई जायें, लेकिन इसमें आप सब जब हमारे हाथों को मजबूत करेंगे तभी होगा। उन्होंने अपने निषाद समाज को जागरूक होने की अपील किया और आने वाले समय में एकजुट होकर रहने के लिए बात की। सभा में पहुंचे डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल ने भी सिद्धार्थनगर के विकास की बात बतायीं। उक्त अवसर पर हरिवंश साहनी, हरिराम निषाद जिला अध्यक्ष, हरिवंश साहनी (पूर्व प्रधान), अजय सहनी (सचिव), प्रीतम चौरसिया, आर.बी.सिंह, सन्तराम प्रधान, रमेश साहनी, पुन्नवासी साहनी, जग्गू निषाद, सन्तोष तिवारी, सन्तोष त्रिपाठी, रमेश, रामचन्द्र निषाद, संजय साहनी, बाबू राम, राम अचल साहनी, केशव, मुन्नीलाल, सहित तमाम निषाद समाज के लोग उपस्थित रहें। इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री डा0 संजय निषाद ने शोहरतगढ़ स्थित डा0 नसीम अहमद खान हास्पिटल के सामने ताराचंद साहनी के दुकान पर पहुंचकर निषाद समाज के लोगों से मिलकर कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान ताराचंद साहनी, प्रदीप साहनी, अमित साहनी, कृष्णा साहनी, रंजीत साहनी, बंटी जायसवाल, सर्वजीत शर्मा, मोलहू साहनी, मनोज साहनी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।



No comments:

एमएलसी सुभाष यदुवंश ने सेमरा में मनरेगा पार्क एवं बगहवा पशु शेड व पंचायत भवन का किया लोकार्पण

सरताज आलम  शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर। मुख्य अतिथि द्वारा मनरेगा पार्क का फीता काट हुए। बस्ती मण्डल के एमएलसी सुभाष यदुवंश के द्वारा जन्माष्टमी के...