Sunday, 3 November 2024

रिवॉल्वर से हर्ष फायरिंग करते हुए युवक का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

सरताज आलम

सिद्वार्थनगर।

दीपावली की रात रिवॉल्वर से हर्ष फायरिंग करता हुआ युवक।


रिवॉल्वर से हर्ष फायरिंग करते हुए युवक का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। आपको बता दें कि वीडियो दीपावली का बताया जा रहा है। युवक अपने पिता के लाइसेंसी रिवॉल्वर से हर्ष फायरिंग करता वीडियो में नजर आया है। जिले के इटवा थाना क्षेत्र के इटवा कस्बे का वायरल वीडियो बताया जा रहा है। वहीं अब देखना है कि उक्त युवक पर प्रशासन क्या कार्रवाई करती है।

No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...