Sunday, 10 November 2024

अखिलेश यादव ने मणेन्द्र मिश्रा को बनाया महाराष्ट्र चुनाव प्रभारी

सरताज आलम

सिद्वार्थनगर।

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ में मणेन्द्र मिश्रा। 

महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा 'मशाल' को प्रचार प्रसार के लिए जिम्मेदारी दी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के आदेश पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी द्वारा जारी पत्र के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने ग्यारह पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। जिसमें मणेन्द्र मिश्रा का नाम शामिल हैं।इसके पूर्व श्री मिश्रा को मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड, जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में प्रभारी की जिम्मेदारी मिल चुकी है। शोहरतगढ़ के पलिया निधि निवासी मणेन्द्र मिश्रा इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अतिथि प्रवक्ता रह चुके हैं। बीते दो दशकों से समाजवादी पार्टी में वैचारिक और जमीनी कार्य कर रहे हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने की दिशा पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य किया जा रहा है। जिसका सार्थक परिणाम लोकसभा चुनाव की तरह महाराष्ट्र चुनाव में भी आयेगा।

No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...