Sunday, 29 September 2024

मूसलाधार बारिश के कारण दो कच्चा मकान भर भराकर गिर गया

सरताज आलम

बांसी/सिद्धार्थनगर।

बांसी तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रेहरा में रविवार को भारी संख्या में लोगों का कच्छा मकान गिरने से काफी नुकसान बताया जा रहा है। आपको बताते चले कि ग्राम पंचायत रेहरा पोस्ट रुद्रपुर थाना मिश्रौलिया चौकी चेतिया स्थित परमेश्वर यादव पुत्र किशोर यादव (चूल्हई) व गौतम यादव पुत्र किशोर यादव (चूल्हई ) का घर भर भरा कर गिर गया और सरिता पत्नी विनय कुमार यादव व सोहबती निषाद पत्नी कल्पनाथ निषाद, विफई निषाद पुत्र कल्पनाथ निषाद आदि का घर भारी बारिश के कारण कच्चा मकान गिर गया है। घर गिरने से किसी तरह का कोई हताहत होने की सूचना नहीं है। क्योंकि रात में लगभग 9:30 बजे के आसपास व कुछ घर दिन में घर गिरने का सूचना विशेष सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है। अगर यही रात की बजाय दिन में गिरा होता तो राहगीर आने-जाने वालों को दबने की सम्भावना प्रबल हो जाती, लेकिन प्राकृतिक और ही कुछ मंजूर था जब सब लोग खाना खाकर सो रहे थे। तभी जोर से गिरने की आवाज आयीं। लोगों ने दौड़कर देखा तो एक तरफ की दीवार भर भरा करके गिर गया था। पुराना घर था जो पुराने जमाने  का मॉडल का बना हुआ था। गांव में सबसे पुराना एवं ऐतिहासिक घर कहे जाने वाला मकान बारिश की वजह से भर भरा कर एक तरफ से गिरने से काफी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। उक्त घटना की सूचना फोन से क्षेत्रीय लेखपाल को दिया गया। क्षेत्रीय लेखपाल पुलकित माहेश्वरी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर गिरे घर के मालिकों से पूछताछ और जायजा लेते हुए नुकसान का आकलन करते हुए मुआवजा देने का आश्वासन देने की बात कहीं। लेखपाल की तात्पर्यता से क्षेत्रीय क्षेत्रवासी में काफी राहत महसूस करते हुए कहा कि कर्मचारी अगर समय पर आकर इसी तरह से जनता के बीच संवाद बनाए रखें तो जनता की तकलीफों की दूर किया जा सकता है। समाजसेवी फजलुल हक व दिनेश ने बताया की हल्का लेखपाल द्वारा मौके पर पहुंचकर जायजा लिया गया है। जो भी उचित कार्रवाई व सम्भावित मुआवजा होगा, ग्रामवासियों को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया गया। उक्त अवसर पर अंगद यादव, दिनेश यादव, पुनवासी साहनी, भूतपूर्व ग्राम प्रधान पुत्र रमेश यादव, निजाम, राजकुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमरनाथ यादव आदि लोग उपस्थित रहें।

No comments:

एमएलसी सुभाष यदुवंश ने सेमरा में मनरेगा पार्क एवं बगहवा पशु शेड व पंचायत भवन का किया लोकार्पण

सरताज आलम  शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर। मुख्य अतिथि द्वारा मनरेगा पार्क का फीता काट हुए। बस्ती मण्डल के एमएलसी सुभाष यदुवंश के द्वारा जन्माष्टमी के...