Friday, 9 August 2024

कम्पोजिट विद्यालय में विशेष सफाई एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया

सरताज आलम

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।

विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ अन्तर्गत आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के दशरथ नगर (गड़ाकुल) स्थित कम्पोजिट विद्यालय में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय क्षेत्र में विशेष सफाई एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम शुक्रवार को किया गया। वहीं विशेष सफाई एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि/जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सिद्धार्थनगर रवि अग्रवाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला, अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार व सभासद प्रतिनिधि राजकुमार मोदनवाल ने विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता के प्रति सन्देश देकर जागरूक किया। चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने बच्चों को सफाई जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग अपने एवं अपने आस-पास साफ-सफाई करें। इस दौरान बीडीओ संतोष कुमार शुक्ला, ईओ अजय कुमार, समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह, सभासद प्रतिनिधि राजकुमार मोदनवाल सहित छात्र-छात्राओं एवं अन्य लोग मौजूद रहें।

No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...