Friday, 2 August 2024

प्रमुख सचिव गृह को विधायक विनय वर्मा ने पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने को लेकर दिया पत्र

धीरेन्द्र चौधरी 

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।


प्रमुख सचिव गृह उ0प्र0 दीपक कुमार से मिलकर पत्र देते विधायक विनय वर्मा। 

विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा ने शुक्रवार को प्रमुख सचिव गृह उ0प्र0 सरकार दीपक कुमार से मिलकर मृतक मायाराम के पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने तथा उक्त पूरे प्रकरण में निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाने हेतु लिखित पत्र सौंपा है। आपको बता दें कि शोहरतगढ़़ विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन के मामलों तथा कुछ दिन पहले अवैध खनन के कारण एक दलित गरीब मायाराम की दुखद मृत्यु हो गयीं थीं। जिसको लेकर पीड़ित परिवार को आज तक न ही इंसाफ मिला है और न ही दोषियों पर कार्रवाई हुई है। विधायक विनय वर्मा ने हाल ही में उक्त सन्दर्भ में पुलिस महानिरीक्षक बस्ती जोन उ0प्र0 को आग्रहपूर्वक पत्र लिखकर उक्त प्रकरण में थानाध्यक्ष ढ़ेबरुआ, उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ और खनन अधिकारियों में से किसे दोषी माना गया है और उन लोगों के विरुद्ध क्या कोई कार्रवाई की गयीं है या नहीं? इसके साथ ही कौन-कौन दोषियों को उक्त केस में जेल भेजा गया है? उसका साक्ष्यों सहित तिथिवार सूचना उपलब्ध कराने को कहा था। आपको बता दें कि आज तक उक्त मामले में न तो पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर और ना ही पुलिस महानिरीक्षक बस्ती मंडल के यहां से किसी तरह की कोई सूचना दी गयीं है। विधायक विनय वर्मा ने बताया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरे इस अनुरोध पत्र को त्वरित संज्ञान में लेकर प्रमुख सचिव गृह दीपक कुमार जल्द आवश्यक कार्रवाई करायेंगे। जिसके बाद मुख्यमंत्री के निदेशानुसार उनको वस्तुस्थिति से अवगत करा पाऊंगा। अन्यथा एक सप्ताह के भीतर अगर कोई भी कार्रवाई सुनिश्चित नहीं होती है तो विधानसभा में इस विषय को उठाना मेरी मजबूरी होगी।और इन सब के लिए प्रशासन ज़िम्मेदार होगा।

No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...