Thursday, 22 August 2024

आरक्षण हमारा संवैधानिक अधिकार, इसे खत्म करने का प्रयास, देश के करोड़ों दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के साथ अन्याय - चौधरी अमर सिंह

सरताज आलम

सिद्धार्थनगर।


आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में हो रहे भारत बन्द के आह्वान के बीच भीम आर्मी के पूर्व विधायक राष्ट्रीय सचिव आजाद समाज पार्टी चौधरी अमर सिंह ने कलेक्ट्रेट सिद्धार्थनगर परिसर बुधवार (21 अगस्त 2024) में धरना दिया। चौधरी अमर सिंह ने कोर्ट के फैसले को दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्गों के अधिकारों के खिलाफ बताते हुए इसे सामाजिक न्याय पर हमला करार दिया। उन्होंने मांग की कि आरक्षण की व्यवस्था को बनाये रखा जायें और कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा की जायें। पूर्व विधायक राष्ट्रीय सचिव आजाद समाज पार्टी चौधरी अमर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ सिद्धार्थनगर के कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे। 


इस दौरान उन्होंने कहा, "यह बन्द सिर्फ एक विरोध नहीं, बल्कि हमारी आवाज को बुलन्द करने का एक माध्यम है। आरक्षण हमारा संवैधानिक अधिकार है और इसे खत्म करने का कोई भी प्रयास देश के करोड़ों दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के साथ अन्याय होगा।" धरने के दौरान भारी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता और समर्थक जुटे रहें। सभी ने एक सुर में नारेबाजी की और कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपने आक्रोश का इजहार किया। चौधरी अमर सिंह ने कहा कि यह आन्दोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार आरक्षण को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं करती और कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा नहीं होती। प्रदर्शन के मद्देनजर सिद्धार्थनगर पुलिस ने कलेक्ट्रेट और उसके आस-पास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये। शान्ति बनायें रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। धरना स्थल पर चौधरी अमर सिंह ने यह भी कहा कि यह आन्दोलन पूरे देश में फैलाया जायेगा और इसके लिए व्यापक रणनीति बनाई जा रही है। 

धरने को लेकर देशभर में भीम आर्मी के समर्थकों और अन्य सामाजिक संगठनों से भी समर्थन मिल रहा है। चौधरी अमर सिंह ने सभी से शान्ति और अनुशासन बनायें रखने की अपील की है, लेकिन साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो यह आन्दोलन और भी बड़ा रूप ले सकता है। भारत बन्द और इस धरने ने सरकार पर दबाव बना दिया है और अब यह देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह आन्दोलन किस दिशा में जाता है। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेन्द्र भारती, जिला प्रभारी केशव यादव, जिला प्रभारी जितेन्द्र राना, जिला उपाध्यक्ष शिवचंद्र भारती, पूर्व मीडिया प्रभारी शक्तिराम यादव, जिला कोषाध्यक्ष मासूम अली राईन, लाल जी चौधरी, कमलावती भारती, अजय यादव, प्रभूनाथ गौतम, मंगेश यादव, जिला महासचिव सलीम राईन, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार यादव, कपिलवस्तु विधानसभा 303 का विधानसभा अध्यक्ष प्रभुदयाल पासवान सहित तमाम समर्थक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...