Wednesday, 21 August 2024

बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौत

प्रदीप उपाध्याय 

पकड़ी बाजार/सिद्धार्थनगर।


बिजली के तार के चपेट में आने से युवक की मौत का मामला सामने आया है। आजकल बिजली विभाग इतना लापरवाह हो गया है कि पुराने खम्बे और पुराने तार की भी देखभाल नहीं करता, लापरवाही इतनी बढ़ गयीं है कि अगर कोई व्यक्ति किसी पेड़ के नीचे आराम करना चाहे या गाड़ी खड़ा करके उस पर आराम करना चाहे तो उस पर अचानक विद्युत का तार टूट कर गिर जाता है। आखिर कब तक होती रहेगी इतनी लापरवाही, आखिर कब देंगे विद्युत विभाग वाले जर्जर तार और खम्बे पर ध्यान। आपको बताते चलें कि नीरज पंडित पुत्र स्वर्गीय जमुना पंडित ग्राम नवेल पोस्ट बजराभारी थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर निवासी बुधवार को सुबह लगभग 11:00 बजे छोटू पुत्र ग्रामदीन व उसका छोटा भाई सुनील ग्राम सनौली नानकार पोस्ट डबरा थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर के साथ पिकअप पर तीनों बांसी सब्जी मंडी में बेचने के लिए सब्जी खरीदने गये थे, आते समय रतन सेन कालेज के सामने मंदिर के पास पिकअप खड़ा करके नीरज नाश्ता करके पिकअप में आराम कर रहा था और छोटू पिकअप के नीचे गोभी चिल रहा था और छोटू का भाई सुनील प्लाई पर बैठकर आलू छांट रहा था। तभी ऊपर से विद्युत का तार टूट कर पिकअप पर गिरा और नीरज के कन्धे पर पकड़ लिया, जिससे उसकी मौत हो गयीं। हादसा इटवा-बांसी रोड के रतन सेन कालेज के सामने का बताया जा रहा है। वहीं करन्ट लगने के बाद नीरज के साथियों ने अस्पताल ले गये, जहां पर डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घर पर सूचना देने के बाद नीरज के घर पर कोहराम मच गया। नीरज की मां रोते बिलखते हास्पिटल जा ही रही थी कि नीरज को उनके साथी घर ला रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मिश्रौलिया थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने अपनी टीम के साथ उनके घर पर पहुंचे और पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बताते चलें कि नीरज का परिवार ग्राम गौरडीह में बहुत लम्बे समय से किराये पर मकान लेकर रहते थे और यहीं पर सब्जी बेचने का व्यवसाय करते थे।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...