Saturday, 1 June 2024

डाक्टर्स टीम ने सर्जरी कर पेट से निकाला 10 किलो का ट्यूमर

सरताज आलम

सिद्धार्थनगर।


जिले के माधव प्रसाद मेडिकल कालेज की सर्जरी टीम द्वारा शुक्रवार को ऑपरेशन कर एक 16 वर्षीय युवती के पेट से 10 किलो का ट्यूमर निकाला गया, जो जिले में अब तक का सबसे सफल ऑपरेशन बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद सन्तकबीरनगर के तहसील मेंहदावल अन्तर्गत निवासी ग्राम जब्बन मरीज 16 वर्षीय खुशबू जो कि काफी दिनों से पेट की गम्भीर बीमारी से पीड़ित थी। उसके परिजनों द्वारा उसे इलाज हेतु माधव प्रसाद मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा शुक्रवार को उसका ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान सर्जन डा0 डी0सी0 चौधरी, डा0 लवकुश पटेल, डा0 पेरी पखालो, डा0 विजय दूबे सहित मेडिकल स्टाफ कमला वर्मा, रेनू भारती, अल्का पाठक, वन्दना, सालू मल्ल, राहुल, वीना, सुरेश, सहनाज आदि के सहयोग से 10 किलो का ट्यूमर निकाला गया। वहीं चिकित्सकों की इस सफलता को लेकर तारीफ की जा रही है।

No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...