समीर खान
चिल्हियां/सिद्धार्थनगर।
गोरखपुर इंडियन ऑयल कापोर्रेशन द्वारा घरेलू एलपीजी गैस की सुरक्षा को देखते हुए सम्पूर्ण भारत में बेसिक सेफ्टी चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। जिसके अन्तर्गत इण्डेन गैस एजेंसी के डिलीवेरी मैन द्वारा ग्राहकों के घर जाकर एलपीजी गैस कनेक्शन के निःशुल्क सम्पूर्ण जांच करेंगे। जिसमें डिलीवेरी मैन द्वारा ग्राहकों के घर का सिलिण्डर, चूल्हा, कनेक्शन गैस, पाइप और रेगुलेटर की जांच करेंगे। यदि गैस कनेक्शन पाइप 5 वर्ष पूर्ण हो गया हो या कोई असुरक्षित रबर पाइप लगा है, तो उसे डिलीवरी मैन द्वारा बदलवाना होगा, ताकि किसी अप्रिय होने वाली घटना को टाला जा सकें। यह होज पाइप का बाजार मूल्य 190 रुपये है। कारपोरेशन द्वारा विशेष अभियान के तहत सुरक्षा जांच के बाद पाइप बदलवाने पर ग्राहको को मात्र 150 रुपये मे ही उपलब्ध कराया जायेगा। उपयुक्त बातों की जानकारी देते हुए गोरखपुर इंडियन ऑयल के एरिया मैनेजर रवि कुमार चंदेरीया एवं सेल्स ऑफिसर संतोष कुमार सोनी ने बताया कि एलपीजी वितरक के डिलीवरी मैन से ही गैस रीफिल प्राप्त करें, किसी अन्य अनाधिकृत व्यक्ति से गैस ना लें। गैस रीफिल बूकिंग के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर 8454955555 पर मिस कॉल करें अथवा कम्पनी के नंबर 7588888824 पर व्हाट्सएप मैसेज करें। यदि किसी ग्राहक का फोन नंबर अपडेट नहीं है, तो एजेंसी पर आकर अथवा कश्फर नंबर 7718955555 पर कॉल करें, भाषा विकल्प चुनने के बाद, सिस्टम ग्राहक से 7 से शुरू होने वाली 16 अंकों वाली एलपीजी आईडी दर्ज करने के लिए कहेगा। इसके बाद, रशीद संख्या या आधार के अंतिम 4 अंक को दर्ज करके प्रमाणित करना होगा। एक बार पुष्टि हो जाने पर आपका फोन नंबर पंजीकृत हो जायेगा और आप रीफिल बुकिंग के लिए आगे बढ़ सकेंगे। इन सब के आलवा उपभोक्ता एलपीजी लीकेज कि सम्भावना में तत्काल 1906 नंबर पर कॉल करें, कम्पनी के कार्यकर्ता द्वारा तत्काल समस्या का समाधान कर दिया जायेगा किसी अन्य प्रकार की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment