Sunday, 28 April 2024

गुण्डई की हद, प्रधान प्रतिनिधि व उनके साथ गये दो लोगों से की मारपीट

* दबंग खेत मालिक ने मिट्टी न खोदने और गाली-गलौच के साथ किया मारपीट।

संतोष चौधरी 

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।

सिद्धार्थनगर जिले के थाना क्षेत्र शोहरतगढ़़ अन्तर्गत विकास खण्ड शोहरतगढ़़ के ग्राम पंचायत डोहरिया खुर्द के टोला इटवा भाट खेत से मिट्टी नहीं निकालने एवं दबंग खेत मालिक मोल्हू ने प्रधान प्रतिनिधि महेन्द्र चौधरी और उनके साथ गये दो लोगों को गुण्डई के बल पर गाली-गलौच के साथ जमकर मारपीट किया। वहीं ग्रामीणों के बीच बचाव करने पर मारपीट करने वाले दबंग खेत मालिक मोल्हू मौके से भाग गया। पीड़ित प्रधान प्रतिनिधि महेन्द्र चौधरी ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेन्द्र चौधरी व रोजगार सेवक सुग्रीव ने दी तहरीर में बताया कि हम लोग अगल- बगल से मिट्टी निकालकर सड़क पटवा रहे थे, तभी दबंग इटवा भाट निवासी मोल्हू वहां पहुंचकर गाली-गलौच के साथ जमकर मारपीट किया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि का तहरीर मिला है, आगे कार्रवाई होगी।

No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...