Sunday, 30 July 2023

फाइलेरिया से बचाव के लिये पांच वर्ष तक लगातार वर्ष में खायें एक बार दवा

 10 अगस्त से 28 अगस्त तक दवा खिलाने के लिये चलेगा एमडीए अभियान

29.31 लाख लोगों को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा

दवा के सेवन से लिम्फोडिमा व हाइड्रोसील के संक्रमण से होगा बचाव


सरताज आलम

सिद्धार्थनगर।


स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 से 28 अगस्त के बीच सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान चलायेगा। इस अभियान में 29.31 लाख लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलायी जायेगी। दवा के सेवन से लिम्फोडिमा (हाथ, पांव और स्तन से सूजन) व हाइड्रोसील (अण्डकोष में सूजन) के संक्रमण से बचाव होगा। इस दवा का पांच वर्ष तक लगातार वर्ष में एक बार सेवन करने से फाइलेरिया से बचाव होता है। जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) सुनील चौधरी ने बताया कि फाइलेरिया के संक्रमण से बचाव के लिये विभाग हर वर्ष सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान के तहत दो प्रकार की दवायें खिलायी जाती है। आगे उन्होंने बताया कि फाइलेरिया रोग क्यूलेक्स प्रजाति के संक्रमित मच्छरों के काटने से होता है। वेक्टर जनित रोगों से बचाव का सबसे सरल उपाय है कि आस-पास स्वच्छता का माहौल रखें। स्वच्छता रखने से फाइलेरिया के साथ-साथ मच्छर जनित बीमारी डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया आदि से भी बचाव होता है। उन्होंने बताया कि इस बार के अभियान में हृदय रोगी, लीवर, बीपी और मधुमेह के रोगियों को भी दवा खिलायी जायेगी। इसके अलावा डी वार्मिंग डे पर एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को पेट में कीड़े मारने की दवा खिलायी जाती है। उन्हें भी एमडीए अभियान में शामिल किया गया है। एक से दो वर्ष के बीच के बच्चों को पेट में कीड़े मारने की आधी गोली दी जायेगी। इससे अधिक उम्र के लोगों को दो दवायें दी जायेंगी।

बचाव के लिये करें यह उपाय :- घर के अगल-बगल पानी जमा न होने दें। समय-समय पर कीटनाशक का छिड़काव करें। सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। फुल आस्तीन के कपड़े पहनें।

क्यूलेक्स मच्छर से फैलता है फाइलेरिया

क्यूलेक्स प्रजाति के मच्छर के काटने से फाइलेरिया बीमारी होती है। यह मच्छर प्राय-गन्दे पानी में पनपते हैं। बरसाती सीजन में यह खासतौर पर प्रभावी रहते हैं। जुलाई से अक्टूबर तक मच्छरों के प्रभावी रहने से फाइलेरिया रोगियों के बढ़ने की आशंका अधिक रहती है।

439 फाइलेरिया रोगी गम्भीर

जिले में फाइलेरिया के 439 रोगी सक्रिय हैं। यह सामान्य से गम्भीर स्थिति में हैं। उन्हें रोग प्रबन्धन की जानकारी दी गयी है। इस बीमारी से बचाव के लिये विभाग ने वर्ष 2022 में 12 से 27 मई के बीच एमडीए एक अभियान चलाया था। उस दौरान 29.31 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य था। लक्ष्य के सापेक्ष 24.74 लाख लोगों को दवा खिलायी गयी थी। यह कवरेज 84.42 प्रतिशत रहा।

No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...