Sunday, 30 July 2023

16 बोरी चावल समेत तस्कर गिरफ्तार

सरताज आलम

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर


43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवां के जवानों ने टेम्पू सहित 16 बोरी चावल साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवां के जवानों ने गस्ती के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 555 के समीप अवैध तरीके से टेम्पू से नेपाल ले जा रहे 16 बोरी चावल के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। यह जानकारी देते हुये 43वीं वाहिनी कमांडिंग अधिकारी आर0के0 डोगरा ने बताया कि हमें सूचना प्राप्त हुई कि सीमा स्तंभ संख्या 555 के पास से चावल की तस्करी होने वाली है। सूचना प्राप्त होते ही निरीक्षक सुरजीत कुमार वर्मा के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी नरेश कुमार मीना, आरक्षी सुभाष कुमार और आरक्षी अभय कुमार के साथ गस्ती पार्टी सीमा स्तंभ संख्या 555 के लिये रवाना हुए चिन्हित स्थान के समीप पहुँचने के कुछ देर बाद गस्ती पार्टी द्वारा देखा गया कि एक टेम्पू भारत सीमा से नेपाल की ओर जा रहा है। संदेह के आधार पर गस्ती न दल ने उस टेम्पू को रोककर टेम्पू चालक से पूछ-ताछ करते हुए टेम्पू की तलाशी ली गयी जिसमें 16 बोरी चावल पाया गया। गस्ती पार्टी द्वारा टेम्पू चालक से चावल की बोरियों से सम्बंधित दस्तावेज मांगे गये अब परन्तु नहीं 16 बोरी चालक कागजात प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। चालक से पूछ-ताछ करने के दौरान उसने अपना नाम हजारी लाल पुत्र शम्भू उम्र 24 वर्ष ग्राम डोहरिया खुर्द पोस्ट- मकडौर थाना- शोहरतगढ़, जिला सिद्धार्थनगर (ऊ० प्र०) बताया तथा चावल की इन बोरियों को शोहरतगढ़ के दुकान से खरीदकर अवैध तरीके से नेपाल लेकर जा रहा था। तत्पश्चात, गस्ती दल द्वारा टेम्पू के साथ कुल 16 बोरी चावल को जब्त कर तस्कर सहित कस्टम कार्यालय खुनुवा को सुपुर्द कर दिया गया ।

No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...