Saturday, 29 July 2023

विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा ने लिखा पुलिस कप्तान को पत्र

 167 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी 107/116 के तहत निर्दोष लोगों का किया गया चालान

पुलिसिया कार्यवाही से विधायक विनय वर्मा हुये नाराज, पुलिस कप्तान को लिखा पत्र 

विधायक विनय वर्मा की मेहनत लायी रंग, बिना कार्यवाही के वापस हुई पत्रावली, कहा-बेवजह लोगों को न करें परेशान

सरताज आलम 

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर


गुरुवार 27 जुलाई को शोहरतगढ़ के लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा द्वारा पुलिस कप्तान अमित कुमार आनन्द को पत्र लिखकर अपने विधानसभा क्षेत्र में मुहर्रम के अवसर पर निर्दोष लोगों का चालान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के शोहरतगढ़ बाजार में मोहर्रम त्यौहार को सकुशल सम्पन्न करवाने के नाम पर शोहरतगढ़ एसएचओ पंकज कुमार पाण्डेय जी ने दोनों समुदायों के 167 लोगों के खिलाफ 107/116 की नोटिस जारी किया है। जबकि उसमें कुछ लोग विदेश हैं, कुछ तीर्थयात्रा पर हैं, कुछ मुम्बई व दिल्ली हैं। इसके अलावा उसमें नाबालिग, छात्र, मजदूर, व्यापारी, सम्भ्रान्त लोग व बीमार व्यक्ति भी हैं। एसएचओ महोदय बिना उक्त व्यक्तियों के बारे में यथास्थिति की जांच किये, कुछ लोगों के कहने पर सभी के खिलाफ नोटिस जारी कर दिये हैं। जो कि सर्वथा असंवैधानिक है। शोहरतगढ़ बाजार में मोहर्रम का त्यौहार शान्तिपूर्ण तरीके से निपटे, इसका प्रयास पुलिस प्रशासन करें। लेकिन इसके लिये बिना मतलब लोगों को नोटिस जारी करना गलत है। अगर शोहरतगढ़ में त्यौहार के दौरान कोई गड़बड़ होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी शोहरतगढ़ एसएचओ पंकज कुमार पाण्डेय जी की होगी। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ पंकज कुमार पाण्डेय ने कहा कि दिखवा रहा हूं।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...