Friday, 7 July 2023

खलीलाबाद, बहराइच नई रेल लाइन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

नरेश यादव 

सिद्धार्थनगर

खलीलाबाद, बांसी, बलरामपुर बहराइच नई रेल लाइन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में  जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर बैठक सम्पन्न हुयी। खलीलाबाद-बांसी-बलरामपुर बहराइच नई रेल लाइन निर्माण परियोजना अन्तर्गत तहसील बांसी से सम्बधित अध्याप्ति 10 कार्य पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर द्वारा अधिग्रहण हेतु 1 प्रस्तावित ग्रामों में से ग्राम सवादाढ़, भेडीहा, गनवरिया, खेसरही, केशवार एवं पीढ़िया तहसील बांसी की अर्जित भूमि का प्रतिकर वितरण किया जा रहा है। अर्जित ग्रामो का कब्जा हस्तानान्तरण  जिलाधिकारी संजीव रंजन, रेल विभाग पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के प्रतिनिधि अधिशासी अभियन्ता, पूर्वोत्तर रेलवे डिप्टी चीफ इंजीनियर, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा०) उमाशंकर की उपस्थिति में हस्तानान्तरित किया गया।

No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...