शिलान्यास के दौरान बतौर मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर अध्यक्ष गोविन्द माधव, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर डा0 बी0के0 अग्रवाल एवं प्रबन्धक माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय सिद्धार्थनगर डा0 ए0के0 झा भी मौजूद रहें।
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
जनपद सिद्धार्थनगर में नीति आयोग योजनान्तर्गत एएनएम एवं जेएनएम ट्रेनिंग सेन्टर के निर्माण कार्य काशिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि माननीय सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल के कर कमलों द्वारा दिनांक 29.07.2023 दिन शनिवार को सम्पन्न हुआ। एएनएम एवं जेएनएम ट्रेनिंग सेन्टर का शिलान्यास के दौरान नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर अध्यक्ष गोविन्द माधव, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर डा0 बी0के0 अग्रवाल एवं प्रबन्धक माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय सिद्धार्थनगर डा0 ए0के0 झा मौजूद रहें। इस दौरान सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने बताया आज की बच्चियों काफी विलक्षण एवं बहादुर हैं। यहीं बच्चियां आगे चलकर एएनएम व जेएनएम बनकर तमाम ग्रामीणों की प्रसूति स्त्रियों, बच्चियों को स्वास्थ्य की देखभाल करेंगी। सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने बताया कि मा0 प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने हमारी माताए, बहनें और बेटियों ने तमाम वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बेटियों वजीफा, इकालरसिप, लैपटाप अनेक योजनाएं दी है। आज जन्म एवं जेएनएम ट्रेनिंग सेन्टर का शिलान्यास हो गया। जिसकी कार्य की लागत 200.23 लाख हैं। शीघ्र ही एएनएम एवं जेएनएम ट्रेनिंग सेन्टर बन जायेगा। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर अध्यक्ष गोविन्द माधव, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर डा0 बी0के0 अग्रवाल एवं प्रबन्धक माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय सिद्धार्थनगर डा0 ए0के0 झा ने बैठे हुए जनता के समक्ष अपनी बातें कहीं। इस दौरान अमित कुमार सहायक अभियन्ता, अरुण प्रजापति, निरंकार सिंह, के0पी0 सिंह शोहरतगढ़, मान बहादुर सिंह, मणिकान्त शुक्ल, रिषी सिहं, विजय कृष्ण सिंह, मृदुल पाण्डेय पूर्व प्रधान मुड़ली, मार्केण्डेय सिहं, भोलेनाथ गुप्ता, रंजीत प्रसाद, मोनू चतुर्वेदी, राजू शाही इत्यादि लोग मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment