Sunday, 30 July 2023

प्राथमिक विद्यालय रमदेइयां एवं प्राथमिक विद्यालय गोपियांपार पर तैनात शिक्षकों के डूयूटी से गायब होने मामला

 सरताज आलम 



कप्तानगंज/बस्ती

प्राथमिक विद्यालय रमदेइया एवं प्राथमिक विद्यालय गोपिपापार पर तैनात अध्यापक बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश को ठेगा दिखा रहे हैं। वहीं ग्रामीणों की मानें तो बीएसए के आदेश के बाद भी दोनों प्राथमिक विद्यालयों का ताला नहीं खुला। दोनों प्राथमिक विद्यालय न खुलने से कुछ विद्यालय आये बच्चे शिक्षकों का इन्तजार कर घर वापस लौट आयें। वहीं दोनों प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को सरकारी शासनादेश से मतलब नही है। दोनों प्राथमिक विद्यालयों पर तैनात शिक्षक मनचाहा ड्यूटी करते हैं। ज्ञातव्य हो कि जब शिक्षक ही सरकार के आदेशों का पालन नही करेगें पालन तो बच्चों को शिक्षा क्या देगें ? इस सम्बन्ध में प्रभारी बीईओ बड़कऊ वर्मा ने मीडिया टीम से फोन के माध्यम से कहा कि दोनों विद्यायलयों पर तैनात शिक्षकों की लापरवाही की जांच होगी। आगे बताया कि दोनों प्राथमिक विद्यालयों की जांच में विद्यालय न खुलने की हुई पुष्टि तो दोनों विद्यालयों पर तैनात शिक्षकों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई।बस्ती जिले के विकास क्षेत्र कप्तानगंज के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय रमदेइयां एवं प्राथमिक विद्यालय गोपियांपार पर तैनात शिक्षकों के डूयूटी से गायब होने से जुड़ा मामला जुड़ा है।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...