नगर पंचायत शोहरतगढ़ कस्बे के बोरा पेट्रोल पम्प के बगल में जनहित हास्पिटल का मामला
प्रसुता की मौत के बाद अपंजीकृत अस्पताल संचालक फरार
सीएमओ ने दिया अधीक्षक शोहरतगढ़ को केस कराने का निर्देश
सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
नगर पंचायत शोहरतगढ़ कस्बे में बोरा पेट्रोल पम्प के बगल बिना पंजीकरण के संचालित जनहित हास्पिटल एण्ड फ्रैक्चर क्लीनिक में शुक्रवार को 23 वर्षीय रीमा ने बच्चे को जन्म दिया। वहीं जन्म के कुछ देर बाद प्रसूता की तबियत बिगड़ने लगी और जिला अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने प्रसूता को मृत घोषित कर दिया। प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का हंगामा देख संचालक हास्पिटल बन्द कर फरार हो गया। इसकी सूचना मिलते ही सीएमओ ने अधीक्षक शोहरतगढ़ को तत्काल एफआईआर कराकर गिरफ्तार कराने का निर्देश दिया है। ज्ञातव्य हो कि बोरा पेट्रोल पम्प के बगल संचालित जनहित हास्पिटल एण्ड फ्रैक्चर क्लीनिक के संचालक को अधीक्षक शोहरतगढ़ ने 07 जुलाई 2023 को नोटिस थमाते हुये अस्पताल को बन्द करने का निर्देश दिया था। सप्ताह भर अस्पताल बन्द रखने के बाद संचालक ने सेटिंग-गेटिंग करके दोबारा से अस्पताल को खोल दिया। शुक्रवार की सुबह तहसील शोहरतगढ़ क्षेत्र के महमुदवा ग्रान्ट के अंतरी बाजार की रीमा ( 23 ) पत्नी बृजलाल को प्रसव पीड़ा उठी, तो परिजनों ने सुबह 4 बजे सीधे सीएचसी शोहरतगढ़ पहुंचे। इसके बाद स्टाफ के न पहुंचने पर परिजनों ने आनन-फानन में गर्भवती को जनहित हास्पिटल एण्ड फ्रैक्चर क्लीनिक लेकर पहुंचे। सुबह लगभग 9 बजे प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया। जन्म के कुछ देर बाद प्रसूता की तबियत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने पहुंचते ही प्रसूता को मृत घोषित कर दिया। प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने नगर पंचायत शोहरतगढ़ कस्बे के बोरा पेट्रोल पम्प के बगल में जनहित हास्पिटल एण्ड फ्रैक्चर क्लीनिक पहुंचकर हास्पिटल के संचालक एवं उसके स्टाफ से हंगामा करने लगे। उक्त की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। इस दौरान मौका पाते ही संचालक हास्पिटल एवं स्टाफ बन्द कर फरार हो गये। इस सम्बन्ध में जब सीएमओ डा0 बी0के0 अग्रवाल बात की गयी तो उन्होंने बताया कि नगर पंचायत शोहरतगढ़ कस्बे में बोरा पेट्रोल पम्प के बगल में जनहित हास्पिटल एण्ड फ्रैक्चर क्लीनिक बिना पंजीकरण के संचालित हो रहा था। प्रसूता के मौत की सूचना मिलते ही अधीक्षक शोहरतगढ़ को तत्काल एफआईआर कराते हुये संचालक को गिरफ्तार कराने का निर्देश दिया गया है।
No comments:
Post a Comment