Wednesday, 5 July 2023

लेखपाल का पैसा मांगने का आरोप, हुआ वीडियो वायरल

सरताज आलम 

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर 


तहसील शोहरतगढ़ क्षेत्र में कार्यरत लेखपाल का खतौनी में नाम सही करने के लिये व्यक्ति से रुपया मांगने का वीडियो सोशल नेटवर्क पर वायरल हो रहा है। वीडियो लगभग तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो के आडियों में साफ सुनाई दे रहा है कि लेखपाल नाम सही करने के लिये खर्च के नाम 10000/- रुपये की मांग कर रहे है। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के एक गांव के एक काश्तकार का नाम खतौनी गलत है। नाम सही करवाने के लिये काश्तकार हल्का लेखपाल के आवास पर पहुंचकर उनसे खतौनी में नाम सही करवाने के लियें नाम का साक्ष्य प्रस्तुत कर उन्हें पत्र दिया। इस दौरान हल्का लेखपाल काश्तकार से विभिन्न प्रकार की समस्याओं का हवाला देते हुये लेखपाल ने कहा कि नाम सही करने में 10000/-  रुपये लगेगा। नाम सही करवाना होगा, तो रुपये लेकर आना, नाम सही कर दिया जायेगा। आस दौरान किसी ने पूरे बात-चीत का वीडियो बनाकर सोशल नेटवर्क पर डाल दिया। जो वीडियो वायरल हो गयी। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि मामले को संज्ञान लेकर इस वीडियो की जांच के लिये नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया है। जांच की प्रकिया पूरी होने पर कार्रवाई की जायेगी।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...