Friday, 7 July 2023

सफाई कर्मचारी के मनमानी से कई गांवों में सफाई व्यवस्था नदारद

सरताज आलम 

सिद्धार्थनगर

जहां एक तरफ जनपद में जिलाधिकारी के निर्देशन में जिले के हर ग्राम पंचायतों में संचारी रोग दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए जिला नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी को व ब्लाक नोडल अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत को बनाया गया है। एक माह तक चल रहे संचारी रोग पखवाड़ा में सभी ग्राम पंचायतों में तैनात सभी सफाई कर्मचारी को गांव की नालियों को स सुथरा रखने के लिये उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है। परन्तु कुछ सफाई कर्मचारियों के मनमानी चलते गांव की साफ सफाई व्यवस्था नदारद है। मामला विकास खण्ड मिठवल के ग्राम पंचायत कोड़राव नानकार, आशोगवा, गौरा पचपेड़वा, परसिया प्रथम व अक्सरामाफी गांव का है। जहां मुख्य मार्ग पर बनी नालियां कचरो से भरी हुई नालियों से उठ रहे दुर्गन्ध से लोगो का चलना मुश्किल हो गया है। कुछ ग्रामीणों के अनुसार सफाई कर्मचारी आता तो है लेकिन काम न करके कोरम पूर्ति करके चला जाता है।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...