Friday, 7 July 2023

मोबाइल से बातों में उलझाकर चोरों ने उड़ाया कैश, घटना सीसीटीवी में कैद

इसरार ख़ान


मिश्रौलीया/सिद्धार्थनगर 

थानाक्षेत्र मिश्रौलिया के मिठौवा चौराहे पर स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में चोरी होने का मामला सामने आया है। मंगलवार को दिन में आए चोरों ने पहले दुकान स्वामी को मोबाइल से बातों में उलझाया। दुकानदार गोदाम में सामान लेने चला गया तो गल्ले से कैश को निकाल कर रफूचक्कर हो गए। चोरों की सारी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर और सीसीटीवी फुटेज देकर चोरों के सुराग लगाने की मांग की है। थाना क्षेत्र मिश्रौलिया के पटियापार गांव निवासी हरीलाल की मिठौवा चौराहे पर हार्डवेयर की दुकान है। मंगलवार शाम होने से पहले दुकान पर दो युवक आयें। पहले उन्हें अपनी बातों में फंसायें रखा। इसके बाद कहीं फोन पर बात करायीं। इसी बीच एक युवक ने दुकान पर जगह-जगह अपनी नजर गड़ायें रखी थी। दुकानदार हरीलाल बगल स्थित गोदाम से निकल कर जब हरीलाल दुकान पर आयें तो देखा कि दोनों युवक गायब हैं। दराज को चेक किया तो उसमें रखा 10 हजार रुपया गायब मिला। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को जब चेक किया तो उसमें कैश निकालते युवक नजर आ गया। दुकानदार गोदाम में सामान लेने चला गया तो गल्ले से कैश को निकाल कर रफूचक्कर हो गये। चोरों की सारी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर और सीसीटीवी फुटेज देकर चोरों के सुराग लगाने की मांग की है।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...