अभिषेक श्रीवास्तव
बढ़नी/सिद्धार्थनगर
तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़़ के ग्राम पंचायत सिसवा बुजुर्ग के कब्रिस्तान के बगल बगीचे में एसएसबी 43वीं बटालियन लोहटी द्वारा शनिवार को वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान एसएसबी 43वीं बटालियन लोहटी के एचसी/जीडी तरसीम सिंह, सीटी/जीडी प्रशान्त पाटिल, सीटी/डीवीआर मुरारी सिंह, पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव, रणजीत श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, सजीत कुमार श्रीवास्तव, रामपाल यादव एवं रियाज भाई ने प्रतीकात्मक आम के दस पौधा, नींबू के पांच पौधा, नीम का पांच पौधा, सागौन का दस पौधा एवं लिपिस्टिक का दस पौधा लगाया गया है। इसी के साथ शीघ्र ही 200 फलदार और छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया जायेगा। वहीं एसएसबी 43वीं बटालियन लोहटी के एचसी/जीडी तरसीम सिंह ने बताया कि हम लोग बिजली के बदले पैसा देते जबकि प्रकृति द्वारा हमे निःशुल्क हवा और आक्सीजन मिलता है। जन्म से जीवन की अन्तिम यात्रा तक हमे हवा मिलती है। हमे पेड़ लगाना चाहिये तथा उनकी सुरक्षा भी करनी चाहिये। हमे प्रकृति को संरक्षण एवं सम्वर्धन देना है। आने वाली पीढ़ी सरकार की नही, हम सबकी है। पानी का स्तर नीचे चला गया है। हमे यह संकल्प लेना चाहिये कि यदि 01 पेड़ काटना पड़े तो उसकेे बदले 02 पेड़ अवश्य लगायें।हमारे पूर्वज कहते थे कि 01 वृक्ष 100 पुत्र के बराबर होता है। पूरे प्रदेश में वन महोत्सव का आयोजन हो रहा है। पूरे विश्व में ग्लोबल वार्मिंग हो रहा है। 6 साल में वन क्षेत्र बढ़कर 9.2 प्रतिशत हो गया है। वर्ष 2027 तक उ0प0 में वन क्षेत्र बढ़कर 15 प्रतिशत हो गया है।
No comments:
Post a Comment