सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित समग्र शिक्षा परियोजना बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कार्यरत अनुदेशकों व ब्लाक व्यायाम शिक्षकों का छः दिवसीय वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। जिला ग्राम्य विकास संस्थान बस्ती में 24 जुलाई से 29 जुलाई तक आयोजित प्रशिक्षण के समापन सत्र में जनपद सिद्धार्थनगर से 42 प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा0 विजय प्रताप यादव ने कहा कि व्यक्ति को सदैव सकारात्मक विचार अपना कर जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। आत्मरक्षा प्रशिक्षण में सीखे गये ज्ञान का सदुपयोग विद्यालय की छात्राओं को मानसिक रूप से संतुलित एवं किसी भी अप्रत्याशित घटना के विरुद्ध सशक्त बनाने में सहयोगी बनेगा। प्रशिक्षक सरताज़ आलम ने आत्मरक्षा, आत्मसुरक्षा और आत्मबल का विकास से जुड़े तमाम जानकारियां दीं। उन्होंने मार्शल आर्ट ताइक्वांडो के स्टांस, ब्लॉक्स, पंच, किक गतिविधियों का हुनर सिखाया। किसी भी अप्रत्याशित घटना पर बचाव के लिये मानव शरीर के नाजुक अंगों पर प्रहार की विधि को बताया। आत्मरक्षा के लिये प्रयोग में आने वाली सामग्रियों के बारे में भी बताया। प्रशिक्षणार्थियों ने कन्या भ्रूण हत्या, मानव तस्करी, एसिड अटैक आदि विषयों पर ग्रुप कार्य प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती अनूप कुमार एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा0 विजय प्रताप यादव, वरिष्ठ प्रशिक्षक मुकेश कुमार, निरंकार लाल श्रीवास्तव, सतीश कुमार यादव, सुरेश कुमार, उपेन्द्र नाथ उपाध्याय, मुस्तन शेरूल्लाह, प्रीती जायसवाल, सुभाष जायसवाल, मोहम्मद असलम, राम शंकर पाण्डेय, विवेक सिंह, सत्य प्रकाश, अनीता मिश्रा, कुसुम यादव, नयनतारा, अनिल कुमार पाण्डेय, रंजना मिश्रा, महेश्वरी पाठक आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment