Sunday, 9 July 2023

02 नफर अभियुक्त अन्तर्गत धारा 11 कस्टम अधिनियम के तहत किया गिरफ्तार

सरताज आलम


शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द के आदेश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के कुशल पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ गर्वित सिंह कुशल निर्देशन में एवं थाना प्रभारी शोहरतगढ़़ पंकज कुमार पाण्डेय आदेश पर अमित कुमार शाही सिंह मय हमराह के साथ इंडो-नेपाल बार्डर सिहोंरवा के पास 04 बोरा यूरिया खाद व 02 अदद साइकिल व 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किये गये। वहीं बरामदगी में 04 बोरा यूरिया खाद एवं 02 अदद साइकिल बरामद हुआ। इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्त क्रमशः रवि शंकर जयसवाल पुत्र रामचंद्र जायसवाल वार्ड नंबर 1 महाराजगंज थाना महाराजगंज जनपद कपिलवस्तु नेपाल एवं सफीक मुसलमान पुत्र अली हुसैन मुसलमान ग्राम खुटहनिया वार्ड न06 थाना उदयपुरम जनपद कपिलवस्तु नेपाल है। वहीं गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों/कर्मचारी गण उप निरीक्षक चौकी प्रभारी कोटिया अमित कुमार शाही, हेड कांस्टेबल त्रिपुरारी उपाध्याय, कांस्टेबल शेषनाथ एवं कांस्टेबल दुर्गेश कुमार गुप्ता मौजूद रहें।

No comments:

एमएलसी सुभाष यदुवंश ने सेमरा में मनरेगा पार्क एवं बगहवा पशु शेड व पंचायत भवन का किया लोकार्पण

सरताज आलम  शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर। मुख्य अतिथि द्वारा मनरेगा पार्क का फीता काट हुए। बस्ती मण्डल के एमएलसी सुभाष यदुवंश के द्वारा जन्माष्टमी के...