राकेश दूबे सहसम्पादक
बांसी। लगभग 240 किलोमीटर खलीलाबाद वाया बांसी बहराइच रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के लिए जमीनों के अधिग्रहण हेतु भूमि का राजस्व रिकार्ड से सत्यापन कार्य प्रारम्भ हो गया है ।इसके लिए जमीन के चिन्हांकन का कार्य बांसी तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को प्रारंभ हो गया। शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बांसी जग प्रवेश क्षेत्राधिकारी अरुण चंद्र तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा राजस्व कर्मियों की टीम के साथ खेसरहा विकास क्षेत्र के सवाडाड गांव के सिवान में रेलवे की जमीन का सीमांकन किया गया।इस बारे मे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश ने बतलाया कि संबंधित को निर्देश दिया गया है कि जल्दी से जल्दी कार्य पूरा करें।बांसी क्षेत्र मे पडने वाले स्टेशनों के बारे मे कहा कि तहसीलदार से पूछ लें।तहसीलदार अरूण कुमार ने कहा कि रेलवे विभाग से पूंछ लीजिए।डुमरियागंज तहसील क्षेत्र मे 03 स्टेशन के बनिस्बत यहां कितना स्टेशन बनेगा ।इस पर कहे कि रेलवे के नक्शे मे देखकर बता रहा हूँ। भूमि सर्वे का काम कान्ट्रेक्टर 'दक्ष ट्रेडर्स गोरखपुर' ने किया है,जिसका सत्यापन राजस्व टीम कर रही है।उल्लेखनीय है कि पिछली सदी के सातवें दशक मे बना योजना अभी तक हवा मे था।इसके लिए लोगों ने समय समय पर मांग भी उठाया।यह रेलवे स्टेशन बहराइच,श्रावस्ती,बलरामपुर,सिद्धार्थनगर,सन्तकबीर नगर तक बनाने की योजना है।
No comments:
Post a Comment