Wednesday, 7 July 2021

ऐतिहासिक तरकुलहा मंदिर की सुविधाएं बढाने की मांग युवा नेता कालीशंकर ने की

राकेश दूबे सहसम्पादक


चौरीचौरा।ऐतिहासिक स्थल तरकुलहा देवी स्थल पर हो रहे जनसमस्याओं को लेकर  आज समाजवादी पार्टी के नेता कालीशंकर ने जिला पंचायत राज अधिकारी गोरखपुर से वार्ता कर मांग-पत्र प्रेषित कर मांग किया है कि  मंदिर के पास शौचालय व सामुदायिक शौचालय बनाया जाये। इस दौरान कालीशंकर ने कहा कि जैसा कि सभी को ज्ञात है कि चौरी-चौरा स्थित प्रसिद्ध तरकुलहा मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए बहुत ही दूर दूर से आते हैं। जिसमें बड़ी संख्या महिलाओं की भी होती है। मंदिर के आसपास शौचालय ना होने से श्रद्धालुओं को जिसमें खासकर महिलाओं को बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ता है। 

उन्होंने कहा कि तरकुलहा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं की उपरोक्त समस्याओं को देखते हुए तरकुलहा देवी मंदिर के आसपास शौचालयों तथा सामुदायिक शौचालय का निर्माण जल्द से जल्द कराने का कष्ट करें। जिसपर जिलापंचायत राज अधिकारी ने बताया कि वह जल्द से जल्द हमारे मांग-पत्र पर त्वरित कार्यवाही करेंगे।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...