राकेश दूबे सहसम्पादक
सिद्धार्थनगर।दिनांक 06 जून 2021 को राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा निम्नांकित मुख्य आरक्षी व आरक्षी नागरिक पुलिस एवं उर्दू अनुवादक का स्थानान्तरण कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए किया गया इनमे हवलदार रामबचन को त्रिलोकपुर से लोटन थाना,संजय सिंह को गोल्हौरा से खेसरहा,भरत तिवारी को शोहरतगढ़ से त्रिलोकपुर ,राजकुमार पटेल को शोहरतगढ़ से खेसरहा,अशोक कुमार साहनी को इटवा से लोटन व सिपाही मनोज कुमार को चुनाव सेल से सिद्धार्थनगर थाने पर इसके साथ उर्दू अनुवादक अब्दुल रहीम को इटवा से चिल्हिया थाने पर भेंजा गया है।पुलिस अधीक्षक कार्यलय से जारी सूचना के अनुसार जन हित मे फैसला लिया गया है।
No comments:
Post a Comment