राकेश दूबे सहसम्पादक
स्थानीय थाने के बीट पुलिस अधिकारियों को किया गया निर्देशित
सिद्धार्थनगर।बीडीसी चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस तैयार है इस बारे मे इस बारे मे पुलिस उपाधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने कहा कि आगामी ब्लाक प्रमुख निर्वाचन हेतु जिले के समस्त थानों में सभी बीट पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपनी-अपनी बीट के समस्त बीडीसी सदस्यों से व्यक्तिगत संपर्क करके उन्हें अपना संपर्क नंबर प्रदान करें। इसके बाद उनसे लिखित में प्राप्त कर लें कि कोई उनको आशंका तो नहीं है l 24 घंटे में कम से कम दो बार उनसे कुशल क्षेम अवश्य पूछें l समस्त बीडीसी सदस्यों को यह भी अवगत करा दें यदि उनको तत्काल पुलिस की सहायता है तो 112 नंबर पर तुरंत कॉल करके पुलिस सहायता प्राप्त कर ले l यदि 112 नंबर मिलने में कोई समस्या हो संबंधित थाना प्रभारी का नंबर भी उन्हें अवगत करा दे l किसी बीडीसी सदस्य की समस्या का फिर भी समाधान ना हो तो वह मेरे मोबाइल नंबर 9454401112 पर व्हाट्सएप या कॉलिंग के माध्यम से संपर्क कर सकता हैl जनपद में कुल 1116 बीडीसी मेंबर है l समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण सकुशल निर्वाचन के लिए उत्तरदाई होंगे l किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी को भी डराने धमकाने संबंधी सूचना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी l
No comments:
Post a Comment