Friday, 2 July 2021

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के मद्देनजर मुख्यालय पर होगा रोड का डायवर्जन

 राकेश दूबे सहसम्पादक

सुरक्षा के लिए प्रयाप्त संख्या मे लगाए जाएंगे पुलिस के जवान

सिद्धार्थनगर। दिनांक 03- 07- 2021 को कलेक्ट्रेट सिद्धार्थनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु समय 11:00 बजे से मतदान एवं एवं तत्पश्चात मतगणना की प्रक्रिया को दृष्टिगत रखते हुए साड़ी तिराहा से बांसी स्टैंड तिराहा तक वाहनों का आवागमन प्रातः 9:00 बजे से समाप्ति तक प्रतिबंधित रहेगा l इस बारे मे एडिशनल एसपी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि इस दौरान वाहन साड़ी तिराहा से हैडिल तिराहा कस्बा होते हैं बांसी स्टैंड तिराहा से गंतव्य के लिए आवागमन कर सकेंगे l मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक 01 क्षेत्राधिकारी 05 ,थाना प्रभारी 12  उपनिरीक्षक -52 मुख्य आरक्षी आरक्षी. 226 ,महिला आरक्षी 30 ,पीएसी एक प्लाटून ,फायर टेंडर एक, टियर गैस स्कॉट- 5, एंटी डेमोंसट्रेशन टीम -02 तथा पर्याप्त संख्या में सादे वस्त्रों में अभी सूचना संकलन हेतु ड्यूटी लगाई गई है l कलेक्ट्रेट परिसर में मजबूत बैरिकेडिंग की गई है l कोविड-19 प्रोटोकॉल व धारा 144 का प्रत्येक दशा में पालन किए जाने हेतु सभी को निर्देशित किया गया है l मतदाताओं को चेकिंग फ्रिस्किंग के पश्चात ही प्रवेश दिया जाएगा l मतदान कक्ष के अंदर मोबाइल फोन का प्रवेश मतदाताओं के लिए प्रतिबंधित रहेगा

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...