Saturday, 5 June 2021

खेसरहा ब्लाक के गांव कोटिया पांडे में पहुंचकर भाकियू के लोगों से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने प्राप्त किया ज्ञापन

 संवाददाता


बांसी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बांसी जग प्रवेश और क्षेत्राधिकारी अरुण चंद्र द्वारा विकास खंड खेसरहा के कोटिया पांडे गांव में पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन के लोगों द्वारा दिया गया ज्ञापन प्राप्त किया तथा उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इसके साथ ही दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र विकल्प है। सुरक्षित रहने के लिए सभी लोगों को पूरी तन्मयता के साथ टीकाकरण कार्य पर जोर देना चाहिए। टीकाकरण कार्य के लिए किसी भी तरह का भ्रम न पालें।

No comments:

पुलिस प्रशासन की तत्परता और प्रतिबद्धता ही जनता के विश्वास और क्षेत्र की शान्ति का है आधार - विधायक

* जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न थानों पर पहुंचकर विधायक विनय वर्मा ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।       जन्मा...