Friday, 4 June 2021

गड्ढे में फंसी गाय को पुलिस कप्तान ने सकुशल बाहर निकलवाया

 राकेश दूबे सहसम्पादक


सिद्धार्थनगर।आज दिनांक 04-06-2021 को  राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर की नजर उस समय गड्ढे में फंसी हुई एक गाय पर गयी, जब वह अपने  कार्यालय जा रहे थे (अशोक मार्ग के किनारे जिला कारागार के पास) अपनी गाड़ी को रूकवाते हुए प्रकरण का स्वय संज्ञान लेकर अपनी हमराह पुलिस बल का नेतृत्व कर गड्ढे में फंसी हुई गाय को सकुशल बाहर निकालकर उपचार हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक की इस कार्य प्रणाली से सिद्धार्थनगर पुलिस का मान सम्मान बढ़ा है।

No comments:

पुलिस प्रशासन की तत्परता और प्रतिबद्धता ही जनता के विश्वास और क्षेत्र की शान्ति का है आधार - विधायक

* जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न थानों पर पहुंचकर विधायक विनय वर्मा ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।       जन्मा...