Wednesday, 2 June 2021

कलमकार अंकित श्रीवास्तव की आकस्मिक मृत्यु पर सूचना कार्यालय मे आयोजित हुई शोक सभा

राकेश दूबे सहसम्पादक


सिद्धार्थनगर । आज 02 जून 2021 को जिला सूचना कार्यालय के तत्वाधान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के युवा पत्रकार अंकित श्रीवास्तव की आकस्मिक मृत्यु हो जाने से उनकी आत्मा की शांति के लिए वरिष्ठ पत्रकार वी पी त्रिपाठी की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजिय की गई। सभी लोगो द्वारा आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया। 

इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी विमलेश कुमार, संतोष श्रीवास्तव, अरविंद झा, कैलाश द्विवेदी, मुकेशपुरी गोस्वामी, ब्रम्हदीन वरुण, अजीत सिंह, संजीव श्रीवास्तव, नीरज कनौजिया, सूचना विभाग के वरिष्ठ सहायक नजमुल हुदा, विनय सिंह, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, सत्यप्रकाश सिंह, नवेन्दु शुक्ला, लवकुश आदि उपस्थित थे।

No comments:

पुलिस प्रशासन की तत्परता और प्रतिबद्धता ही जनता के विश्वास और क्षेत्र की शान्ति का है आधार - विधायक

* जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न थानों पर पहुंचकर विधायक विनय वर्मा ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।       जन्मा...