Monday, 14 June 2021

ओपन जिम से युक्त प्रदेश के पहले थाने त्रिलोकपुर मे निर्माण कार्य जोरों पर

 राकेश दूबे सहसम्पादक


डुमरियागंज । थाना त्रिलोकपुर मे  थाने के अधिकारी व कर्मचारी गण के साथ आम जनमानस के स्वास्थ्य ,फिटनेस  के लिए थाना परिसर त्रिलोकपुर में ओपन जिम का काम जोरों पर चल रहा है । प्रस्तावित ओपन जिम में थाने के अधिकारी व कर्मचारी गण एवं आसपास के लोग आकर अपने स्वास्थ्य एवं फिटनेस को फिट रख सकते हैं तथा ओपन जिम में कुल 12 मशीने लगना प्रस्तावित है ।  ओपन जिम लगने से कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा मिलेगा तथा ओपन जिम से युक्त थाना त्रिलोकपुर प्रदेश का पहला थाना होगा ।इस बारे मे प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर के रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि मिट्टी गिराया गया है।मशीनें आ रहीं है।मेरे देखरेख मे काम चल रहा है।अभी बारिश हो रहा है इसलिए कार्य बंद है ।निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा होगा फिर इसे ओपन कर दिया जाएगा।

No comments:

पुलिस प्रशासन की तत्परता और प्रतिबद्धता ही जनता के विश्वास और क्षेत्र की शान्ति का है आधार - विधायक

* जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न थानों पर पहुंचकर विधायक विनय वर्मा ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।       जन्मा...