Monday, 14 June 2021

ओपन जिम से युक्त प्रदेश के पहले थाने त्रिलोकपुर मे निर्माण कार्य जोरों पर

 राकेश दूबे सहसम्पादक


डुमरियागंज । थाना त्रिलोकपुर मे  थाने के अधिकारी व कर्मचारी गण के साथ आम जनमानस के स्वास्थ्य ,फिटनेस  के लिए थाना परिसर त्रिलोकपुर में ओपन जिम का काम जोरों पर चल रहा है । प्रस्तावित ओपन जिम में थाने के अधिकारी व कर्मचारी गण एवं आसपास के लोग आकर अपने स्वास्थ्य एवं फिटनेस को फिट रख सकते हैं तथा ओपन जिम में कुल 12 मशीने लगना प्रस्तावित है ।  ओपन जिम लगने से कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा मिलेगा तथा ओपन जिम से युक्त थाना त्रिलोकपुर प्रदेश का पहला थाना होगा ।इस बारे मे प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर के रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि मिट्टी गिराया गया है।मशीनें आ रहीं है।मेरे देखरेख मे काम चल रहा है।अभी बारिश हो रहा है इसलिए कार्य बंद है ।निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा होगा फिर इसे ओपन कर दिया जाएगा।

No comments:

पुलिस ने महिला की हत्या कर जला देने वाले शातिर अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

* अभियुक्त के पास एक अदद तमंचा व एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस बरामद। सरताज आलम  पुरानी बस्ती।     पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में पकड़ा गय...