Tuesday, 8 June 2021

बांसी और मिठवल ब्लाक के प्रधानों के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया बैठक,टीकाकरण मे आगे आएं


दुर्गश मूर्तिकार

बांसी।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी बांसी जग प्रवेश ने तहसील सभागार में मंगलवार को विकास खंड बांसी तथा मिठवल ब्लाक के प्रधानों और खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक मे सभी लोगों से अपील की गई कि 18 प्लस के लोगों को टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराने को अधिक से अधिक प्रेरित किया जाए तथा 45 प्लस के लोगों को टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के लिए जागरूक किया जाए। ग्राम प्रधान अपने गांव में टीकाकरण के प्रति पूरी तरह गंभीर रहें और हर हाल में पूरे गांव को शत प्रतिशत टीकाकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान अपने गांव में जागरूकता अभियान चलाएं घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें और टीकाकरण कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर भेजें।उन्होंने कहा कि हमने बीडीओ साहब ने और पुलिस के अधिकारियों ने वैक्सीनेशन करवाया है और स्वस्थ हो कर आपके सामने बैठे हैं।केवल लोगों को भ्रम है और कुछ नहीं है।कुछ गांवो का तथ्यात्मक आंकडा बताने के पश्चात कहा कि गांवों मे प्रधानों का अच्छा संबंध रहता है आप लोग आगे बढकर टीकाकरण को पूरा कराएं। इस दौरान खंड विकास अधिकारी बांसी सुशील कुमार पांडे तथा  खंड विकास अधिकारी मिठवल रघुनाथ सिंह मौजूद रहे।

No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...