Saturday, 12 June 2021

शांति व्यवस्था भंग करने वाले 54 व्यक्तियों के विरूद्ध जनपदीय पुलिस ने किया निरोधात्मक कार्यवाही

 राकेश दूबे सहसम्पादक

शोहरतगढ़ पुलिस ने सबसे अधिक 10 + 04 पर किया कार्यवाही


 सिद्धार्थनगर। पंचायत चुनाव के बाद आपसी विवाद मे उलझे ग्रामीणों से निपटने मे जिले की पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगा दिया है। कल शाम 06:47 तक जिले की पुलिस ने 32 लोगों पर शांति भंग का केस चलाया था तो आज आज दिनांक 12/06/2021 को संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए खबर लिखे जाने तक 54, व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर अदालत के सामने पेश किया गया ।इनमे लोटन से 02+2 खेसरहा से 03 शोहरतगढ़ से 16+4 जोगिया से 02 बांसी से 06 सदर से 09 चिल्हिया से 06+4 लोगो पर कार्यवाही की गई है।

No comments:

उत्कृष्ट एवं सराहनीय सम्मान सेवा चिन्ह से सम्मानित हुई प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पांडेय

  सिद्धार्थनगर। अपने कार्यशैली, प्रतिबद्धता और अनुशासन को लेकर चर्चा में रहने वाली महिला थाना प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पांडेय को पुलिस महान...