Saturday, 12 June 2021

शांति व्यवस्था भंग करने वाले 54 व्यक्तियों के विरूद्ध जनपदीय पुलिस ने किया निरोधात्मक कार्यवाही

 राकेश दूबे सहसम्पादक

शोहरतगढ़ पुलिस ने सबसे अधिक 10 + 04 पर किया कार्यवाही


 सिद्धार्थनगर। पंचायत चुनाव के बाद आपसी विवाद मे उलझे ग्रामीणों से निपटने मे जिले की पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगा दिया है। कल शाम 06:47 तक जिले की पुलिस ने 32 लोगों पर शांति भंग का केस चलाया था तो आज आज दिनांक 12/06/2021 को संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए खबर लिखे जाने तक 54, व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर अदालत के सामने पेश किया गया ।इनमे लोटन से 02+2 खेसरहा से 03 शोहरतगढ़ से 16+4 जोगिया से 02 बांसी से 06 सदर से 09 चिल्हिया से 06+4 लोगो पर कार्यवाही की गई है।

No comments:

चेयरमैन ने मटीरियल रिकवरी फैसिलिटी सेन्टर का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।     नगर पंचायत शोहरतगढ़़ में मटीरियल रिकवरी फैसिलिटी            सेन्टर का निरीक्षण करती चेयरमैन उमा अग्रवा...