Tuesday, 1 June 2021

18 प्लस के लोगों का वैक्सीनेशन हुआ शुरू,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण

 राकेश दूबे सहसम्पादक


बांसी। शासन के निर्देशानुसार 18 प्लस के लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है । मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी पर 18 प्लस के लोगों को वैक्सीनेशन कार्य प्रारंभ किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बांसी जग प्रवेश ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया तथा जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए वैक्सीनेशन किया जाए तथा किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित करें।वैक्सीनेशन के बारे मे कहा कि सभी लोग अपना टीका लगवा लें।कोरोना से बचाव का एकमात्र विकल्प टीकाकरण ही है।इसके साथ प्रयाप्त सुरक्षा भी करने की आवश्यकता है।मास्क और सिनेटाइजर के साथ प्रयाप्त दूरी रखें।सुरक्षा ही बचाव है।

No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...