Saturday, 5 June 2021

मारपीट के संबंध मे 08 आरोपी पकडे गए,पुलिस की सक्रियता से बडा विवाद बचा

 


संवाददाता

इटवा।थाना इटवा के ग्राम ऊॅचाडीह में दो पक्षों के बीच हुए मामले को समय रहते पुलिस के द्वारा कंट्रोल कर लिया गया।घटना के विषय मे जानकारी मिला कि शाम करीब 06 बजे ऊंचडीह गांव के दीपू उर्फ दीपक गुप्ता मोमबत्ती लेने दुकान पर गया था।पास के गांव गुल्हरिया से आए बाइक पर सवार 03 लोगों से टक्कर लगने के कारण मारपीट हो गया।बीच बचाव करने आए दीपू गुप्ता के चचेरे भाई धर्मपाल गुप्ता को भी पीट दिया गया।मामला 02 गांवों का हो गया।ऊंचडीह हिन्दू बाहुल्य तो गुल्हरिया मुस्लिम बाहुल्य।घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन मे पहुंची पुलिस ने दोनो गांव के लोगों को समझा बुझाकर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा मे इलाज कराके जिला अस्पताल भेंज दिया।इधर सीओ इटवा एडिशनल एस पी और खुद पुलिस कप्तान राम अभिलाष त्रिपाठी ने घटना स्थल का दौरा करके शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए जाने का निर्देश दिया।इस संबध मे कप्तान ने कहा कि 08 आरोपी पडे गए हैं।सुरक्षा के लिए प्रयाप्त संख्या मे पुलिस को लगाया गया है।

No comments:

पुलिस प्रशासन की तत्परता और प्रतिबद्धता ही जनता के विश्वास और क्षेत्र की शान्ति का है आधार - विधायक

* जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न थानों पर पहुंचकर विधायक विनय वर्मा ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।       जन्मा...