Thursday, 10 June 2021

02 इंस्पेक्टर 01 सब इंस्पेक्टर सहित 03 हवलदार व 01सिपाही का हुआ तबादला, 01 दिन मे दूसरा परिवर्तन

 राकेश दूबे सहसम्पादक

सिद्धार्थनगर।दिनांक 10-06-2021को राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक ने दिन मे दूसरी बार तबादला करते  02  निरीक्षकों सहित 03 मुख्य आरक्षी व 01 आरक्षी का तबादला किया है।इनमे भवानीगंज के थानाध्यक्ष को खेसरहा और ब्रम्हा गौड खेसरहा को को प्रभारी ए एच टी यू का कमान सौंपा है।उप निरीक्षक अंजनी कुमार राय को पीआरओ से बदलकर भवानीगंज भेंजा गया है।इसके साथ मुख्य आरक्षी प्रदुम्न शर्मा थाना सिद्धार्थनगर अतुल कुमार पटेल बांसी  व अजय कुमार राय सिविल लाइंस था आरक्षी धर्मवीर यादव त्रिलोकपुर को यातायात पुलिस मे भेंजा गया है।आज दोपहर मे  राजेश तिवारी को प्रभारी चौकी सकारपार थाना खेसरहा से उठाकर प्रभारी आई आर जी एस मे और सतीश कुमार सिंह को थाना मोहाना से तबादला करके प्रभारी चौकी सकारपार भेज दिया गया है।पुलिस कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार जनहित में फैंसला लिया गया है।

No comments:

मण्डलायुक्त व डीआईजी बस्ती द्वारा नेपाल बार्डर बढनी व खुनुवां का किया भ्रमण

* बढ़नी एसएसबी कैम्प में अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। सरताज आलम बढ़नी/खुनुवां/सिद्धार्थनगर।       ...