Monday, 31 May 2021

एडिशनल एसपी ने किया त्रिलोकपुर थाने का निरीक्षण साफ-सफाई पर दी शाबासी

 


राकेश दूबे सहसम्पादक

डुमरियागंज। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशानुसार दिनांक 30-05-2021 को  सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना त्रिलोकपुर का भ्रमण और निरीक्षण कर थाने के विवेचना अधिकारियों के पास लंबित विवेचनाओं, महिला हेल्प डेस्क से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण, नई बीट प्रणाली के क्रियान्वयन, प्रहरी ऐप उपयोगिता, सी प्लान ऐप इत्यादि का गहनता से समीक्षा किया। इसके पूर्व आपके द्वारा थाना त्रिलोकपुर परिसर की साफ-सफाई, बैरक, भोजनालय आदि को चेक कर साफ-सफाई की व्यस्था को उत्तम पाये जाने पर थाना प्रभारी को शाबासी भी दी गयी।उल्लेखनीय है कि गोरखपुर जोन मे साफ सफाई के मामले मे त्रिलोकपुर थाने ने प्रथम स्थान हासिल किया है। एवं भविष्य में भी इसी प्रकार स्वच्छता रखने हेतु निर्देशित किया गया l निरीक्षण व भ्रमण के दौरान  अजय कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज रणधीर कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर एवं थाने के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...