Sunday, 30 May 2021

खेसरहा ब्लाक के ग्राम प्रधान बस्ता ने करवाया सैनिटाइजिग व टीकाकरण

 


अजय उपाध्याय

 खेसरहा। तहसील क्षेत्र के खेसरहा ब्लाक अंतर्गत ग्राम वस्ता के ग्राम प्रधान प्रति निधि शिवेन्द्र द्विवेदी   द्वारा गांव की नालियों, सड़को व मकानों में सैनिटाइजर का छिड़काव करा कर और लोगो को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।स्वास्थय केन्द्र अधीक्षक खेसरहा संजय कुमार भारती ग्राम विकास अधिकारी सदीप सिंह बी डी ओ खेसरहा सुशील कुमार  पांडेय के प्रयास से कोबिड19 के टीकाकरण तेजी से जारी है।इस बारे मे उपरोक्त अधिकारियों ने कहा कि ब्लाक मे जल्द से जल्द टीकाकरण पूरा कर लिया जायेगा

   देखा जाय तो देश के आजादी के बाद से शिवेन्द्र द्विवेदी  के दादा दादी से लेकर आज तक ब्लाक प्रमुख से लेकर ग्राम प्रधान पद मिला कर नौवी पचवर्षीय पद द्विवेदी परिवार में रहा। गाँव के तमाम लोगों का कहना है कि शिवेन्द्र द्विवेदी पर हम लोगों का भरोसा है हम लोगों को नरेगा मनरेगा में काम से लेकर शौचालय आवास पीने का स्वच्चछ पानी आने जाने कि सड़क कि ब्यवस्था सार्वजनिक शौचालय आदि की ब्यवस्था मिलेगी। गाँव के लोगों का कहना है कि प्रमुख जी के समय से लेकर आज तक गाँव का जमीनी स्तर से  सहयोग रहा है  खेसरहा ब्लाक के अन्य ग्राम पंचायतो केअपेक्षा यहाँ काफी साफ सफाई का व्यवस्था  हुआ है इस महामारी में ग्राम  प्रधान एव खेसरहा बी डी ओ सुशील कुमार पांडेय  ग्राम बिकास अधिकारी सदीप सिंह के इस प्रयास की खूब सराहना हो रही है ।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...