Sunday, 30 May 2021

हिंदी पत्रकारिता को अधिकार व सुरक्षा की दरकार - षष्ट भुजा शुक्ल, ग्रापए ,तहसील अध्यक्ष

 सोहराब अली 


बांसी। 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाए जाने के अवसर पर  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष षष्टभुजा शुक्ल उर्फ गुड्डू बाबा ने तहसील के सभी जर्नलिस्टों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संघर्ष और संक्रमण काल मे पत्रकारों का काम भी संघर्षशील हो गया है।लोकतंत्र का आधार 04 स्तम्भों पर टिका है।उनमे चारों का महत्वपूर्ण स्थान है।देश की महत्वपूर्ण और आजादी दिलाने वाला भाषा हिंदी ही है।पत्रकार ही कल को जीवित रखता है।आज हिंदी पत्रकारिता को अधिकार के साथ सुरक्षा की आवश्यकता है।निष्पक्षता से की गई पत्रकारिता समाज मे मिसाल की तरह होता है।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...