दुर्गेश मूर्तिकार
सिद्धार्थ नगर विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र सिंह के द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए डुमरियागंज बी०आर०सी० प्रांगण में उपजिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन प्रसाद , ए०आर०ओ० विजय सहाय एवं विकास खण्ड- भनवापुर व खुनियांव के अंर्तगत समस्त कोटेदारों के साथ नि:शुल्क_राशन वितरण एवं घर-घर में कोविड-19 से बचाव व टीकाकरण के जागरूकता बैठक किया
विधायक ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में सरकार सभी वर्गों का ध्यान रख रही है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा 3 महीने का राशन निशुल्क उपलब्ध कराया गया है!
राशन लेने के लिए किसी भी परिवार को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
विधायक जी ने सभी लोगों से कोविड-19 से बचाव के लिये घर-घर में जानकारी देकर जागरूक करने एवं कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अपील किया है। अफवाहों पर न ध्यान दें, फर्जी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। टीकाकरण ही एक मात्र रास्ता है कोविड-19 वायरस से बचने का तथा मजबूत इच्छाशक्ति और अनुशासन से कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।
इस अवसर पर सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र रावत, राजीव अग्रहरि आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment