Thursday, 15 April 2021

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने तहसील के तीनो ब्लाकों का किया निरीक्षण

 


बांसी। आज वृहस्पतिवार 15 अप्रैल को त्रिस्तरीय चुनाव प्रक्रिया मे चल रहे नामांकन को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी जग प्रवेश ने  दूसरे दिन बांसी तहसील क्षेत्र के तीनों ब्लॉकों का निरीक्षण किया। सबसे पहले खेसरहा खंड विकास कार्यालय गए वहां पर निरीक्षण के दौरान सब सामान्य पाए।इस दौरान उपस्थित कर्मियों को कोरोना गाइडलाइंस के तहत प्रयाप्त सुरक्षा के निर्देश दिए।इसके बाद बांसी मे मंगलवार को भरे गए नांमाकन की जानकारी लेते हुए आवश्यक हिदायत दी।,मिठवल के निरीक्षण मे भी सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया। सेनेटाइजिंग मास्क सोशल डिस्टेंसिंग और अनावश्यक भीड जैसे बिंदुओं पर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...