Wednesday, 14 April 2021

भारत रत्न भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम मित्र संघ कार्यालय पर मनाया गया

 राकेश दूबे सहसम्पादक



डुमरियागंज।आज बुधवार 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मित्र संघ के संपर्क कार्यालय डुमरियागंज मे सादगी के साथ सामाजिक दूरी रखके मनाया गया।

कार्यक्रम मे उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय पूर्व राज्यमंत्री व मित्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने कहा कि सदियों से अंधेरे मे पडे दबे कुचले समाज को मुख्य धारा मे लाने का कार्य बाबा साहब ने किया। संविधान के निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आज हम लोग श्रद्धा सुमन अर्पित करके गर्व महसूस कर रहे हैं।कार्यक्रम में मित्र संघ के राष्ट्रीय महासचिव  राम अशीष पाठक ने कहा कि बाबा साहब ने देश को अपने कुशल संचालन से एक होने का कार्य किया है।कार्यक्रम मे जिला संयोजक  अवधेश मिश्र डुमरियागंज कार्यालय प्रभारी  भोला श्रीवास्तव मित्र संघ के जिला मीडिया प्रभारी  अभिषेक हिंदुस्तानी मित्र संघ के मंडल अध्यक्ष डुमरियागंज  राम बक्स गौतम सहित भाजपा मित्र संघ के डुमरियागंज मंडल अध्यक्ष रामवक्श गौतम के साथ तमाम पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...