Tuesday, 2 March 2021

आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने स्थापना दिवस मनाया

 



राकेश दूबे

सिद्धार्थनगर।आज दिनांक 2/03/2021 को एआईएमआईएम पार्टी का 63 वां स्थापना दिवस जिला अध्यक्ष निशात अली की अध्यक्षता में  पार्टी कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया।

काफी संख्या मे जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों  के बीच झंडा रोहण जिला अध्यक्ष निशात अली ने किया।पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि एआईएमआईएम ने शुरू से ही संसद से लेकर सडक तक जन भावनाओं को लेकर उपस्थिति दर्ज कराई है।आधी शताब्दी से ऊपर की ज्यादातर पार्टियों का वजूद मिट चुका है।परंतु इस देश की मूल ताना बाना धर्म निरपेक्षता हमारे रगो मे बसा है।पार्टी समाज के शोषित, दबे कुचले ,असहायों और उपेक्षित कर दिए लोगों के लिए हमेशा आवाज उठाई है और उठाएंगे।आज हमारा विचारधारा बडी तेजी से बढ रहा है।हैदराबाद से निकलकर बिहार,गुजरात और पश्चिम बंगाल मे हम नई पारी खेलने जा रहे हैं।इंशाअल्लाह आने वाला दिन हमारा होगा। पार्टी को नीतियों को आप सभी जिम्मेदार जन जन तक पहुचने का जिम्मेदारी उठाएं।जन सरोकार से जुडे मुद्दों को आप जनता के साथ खडे होकर लडें।संसाधनों पर अधिकार सबको मिलना चाहिए।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष समशेर अंसारी, जिला महासचिव फकरुद्दीन खान, जिला महासचिव शाहिद खान, मोहम्मद मुकीम, विधानसभा शोसिल मीडिया प्रभारी महबूब आलम, विधानसभा सचिव साजिद क़ुरैशी, मोहम्मद जाहिद, ज़ाहिर अहमद, रमजान अली आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

पुलिस प्रशासन की तत्परता और प्रतिबद्धता ही जनता के विश्वास और क्षेत्र की शान्ति का है आधार - विधायक

* जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न थानों पर पहुंचकर विधायक विनय वर्मा ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।       जन्मा...