Wednesday, 10 March 2021

काला नमक चावल की ब्रांडिंग के लिए कपिलवस्तु महोत्सव मे चलेगा विशेष अभियान

 सिद्धार्थनगर। 10 मार्च 2021 कपिलवस्तु महोत्सव का आयोजन दिनांक 13 14 एवं 15 मार्च 2021 को प्रस्तावित है जिसमें कपिलवस्तु महोत्सव के साथ-साथ काला नमक महोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है । मेला सात दिवस पर चलेगा। नवाचार के तहत काला नमक चावल के विविध व्यंजनों का स्टाल भी लगाया जा रहा है । जनपद में देश व प्रदेश के कई महानुभावो का भी आगमन हो रहा है । उक्त के दृष्टिगत जनपद के समस्त होटल संचालक एवं रेस्टोरेंट प्रबंधकों से विशेष अपील है कि काला नमक चावल का एक मेनू भी बना ले । दिनांक 13 14 एवं 15 मार्च 2021 को अपने होटल रेस्टोरेंट में काला नमक चावल के विशिष्ट व्यंजन बनाए एवं ग्राहकों को उसके स्वाद एवं विशिष्टता से परिचित कराएं जिससे काला नमक की ब्रांडिंग हो सके । यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...